पंजाब में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित, बठिंडा से राजा वड़िंग व फिरोजपुर से घुबाया



चंडीगढ़.कांग्रेस ने शनिवार शाम बठिंडा और फिरोजपुर के कैंडिडेट्स का एलान किया। बठिंडा में अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और फिरोजपुर में शेर सिंह घुबाया को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अब सूबे की सभी 13 सीटों पर उम्मीवारों की घोषणा कर चुकी है। 41 साल के राजा वड़िंग गिद्दड़बाहा से विधायक हैं।

56 वर्षीय शेर सिंह घुबाया दाे बार विधायक अाैर दाे बार सांसद रहे हैं। पिछले चुनाव में घुबाया ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ काे हराया था। 5 मार्च को घुबाया शिअद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हाे गए थे। राहुल गांधी के करीबी गिद्दड़बाहा के विधायक राजा वड़िंग अाॅल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान रह चुके हैं। घुबाया की राय सिख बिरादरी के वोटों पर अच्छी पकड़ है। इनके बेटे दविंद्र सिंह घुबाया पिछले विधानसभा चुनाव में फाजिल्का से कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं। बेटे के कांग्रेस में जाने के बाद शेर सिंह घुबाया के कांग्रेस से संपर्क बढ़ने लगे थे।

कांग्रेस के कैंडिडेट

लोस सीट उम्मीदवार
पटियाला परनीत कौर
गुरदासपुर सुनील जाखड़
लुधियाना रवनीत बिट्‌टू
अमृतसर गुरजीत औजला
होशियारपुर राजकुमार चब्बेवाल
जालंधर संतोख चौधरी
फतेहगढ़ साहिब अमर सिंह
खडूर साहिब जसबीर सिंह डिंपा
फरीदकोट मोहम्मद सदीक
आंनदपुर साहिब मनीष तिवारी
संगरूर केवल ढिल्लों
फिराेजपुर शेर सिंह घुबाया
बठिंडा अमरिंदर राजा वड़िंग

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


All Congress candidates in Punjab declared

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2ULrD5l

मोदी ने कहा- आतंकियों को पता है कि बम धमाका किया, तो मोदी पाताल से भी ढूंढकर खत्म करेगा



मुंबई/ जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि अब कोई भीभारत को आंख दिखानेसे पहले 100 बार सोचता है। उन्होंने कहा- हमने आतंकी फैक्ट्री में घुसकर उसे खत्म कर दिया। अब आतंक सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक ही सिमट गया है। आतंकियों को पता है कि अगर बम धमाका किया तो मोदी पाताल से भीनिकालकर खत्म कर देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में एक ऐसी जमात भी है, जो एक दिन सरकार बनाती है और दूसरे दिन गिरा देती है। मैं जब 2014 में पहली बार चुनाव लड़ रहा था, तब उन्होंने मुझसे कहा था किविदेश नीति कैसे संभालोगे? तब मैंने कहा था कि हम दुनिया के साथ न आंख नीची करके बात करेंगे और न ही आंख उठाकर बात करेंगे। हम तो आंख में आंख मिलाकर बात करेंगे।’’

‘श्रीलंका में नर राक्षसों ने खूनी खेल खेला’

मोदी ने कहा, ‘‘ईस्टर के दिन जब श्रीलंका में लोग शांति का संदेश दे रहे थे, तब नर राक्षसों ने आकर खूनी खेल खेला। मेरी सरकार से पहले भारत में भी कई जगह बम धमाके होते थे और तब यहां कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी। वे धमाके के बाद सिर्फ श्रध्दांजलि सभाएं करते थे। तब सरकार रोती थी कि पाकिस्तान हमारे देश में आकर ऐसा करता है, वैसा करता है। अब आपके इस चौकीदार ने कांग्रेस-एनसीपी का यह डर खत्म कर दिया।’’

‘कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाती थी’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको कांग्रेस की एक चालाकी भी बता रहा हूं। बिचौलियों को फायदा देने के लिए फसल की कीमतों से ये खेल करते थे। कांग्रेस सरकार ने बिचौलियों को हमेशा बचाया है। हमारी सरकार ने बिचौलियों को पकड़ने का काम किया है। कांग्रेस महाराष्ट्र में नदियों को लेकर भी झूठ फैला रही है।’’

‘पांच एकड़ की जमीन के नियम हटा दिए जाएंगे’
मोदी ने कहा, ‘‘आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आदिवासी हस्तशिल्प कला के प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन माध्मय का विकास किया गया। अन्नदाता किसान के लिए बीज से लेकर बाजार तक मजबूत ढांचा तैयार किया है। कई किसान परिवार के खातों में सहायता राशि और योजनाओं की राशि आ भी चुकी है। फिर से मोदी सरकार आने पर महाराष्ट्र में पांच एकड़ की जमीन के नियम हटा दिए जाएंगे। प्याज के ट्रांसपोर्टेशन में लगने वाले खर्च को भी कम किया जाएगा।”

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Lok Sabha election 2019 : PM Narendra Modi rally in maharashtra and rajasathan

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2GqQRfi

बैराज बनाने के बाद भी बढ़ते प्रदूषण, बारिश की कमी; जल स्रोतों के सूखने से बेतवा बनी मैदान



विदिशा.जल संसाधन विभाग ने विदिशा में 5 साल पहले रंगई घाट के पास 2.5 मीटर ऊंचा और 150 मीटर चौड़ा बैराज बनाया था। इसके बाद भी बेतवा में रंगई घाट से लेकर रायसेन जिले की सीमा तक बेतवा नदी में 50 किमी तक एक बूंद पानी नहीं बचा है। नपा ने 5 साल पहले रंगई घाट तक गहरीकरण भी कराया था। इसके बाद भी पानी नहीं रुका।

अब रंगई, भोरघाट, नए बायपास पुल से लेकर रायसेन जिले की सीमा तक नदी का अंतस्तल किसी खेल मैदान की तरह दिखाई देने लगा है। वैसे तो नदी की धारा अक्टूबर-नवंबर महीने में ही टूट गई थी लेकिन हलाली डेम का बैक वाटर आने के कारण कुछ पानी बेतवा में आ गया था। अब वह पानी भी सूख चुका है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, बारिश की कमी, जल स्रोतों के सूखने और सहायक नदियों के सूखने से बेतवा में साल दर साल पानी की कमी होती गई। अब ऐसे हालात हैं कि बेतवा बरसाती नदी बन कर रह गई है।

दो दशक पहले सदानीरा थी हमारी बेतवा
बेतवा उत्थान समिति के उपाध्यक्ष और समाजसेवी अतुल शाह बताते हैं कि करीब 20-22 साल पहले हमारी बेतवा विदिशा में सदानीरा थी। इसका पानी अविरल बहता रहता था। इसके बाद बारिश के बाद धार टूट जाती है।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित झिरी कुमारा गांव से निकलकर बेतवा विदिशा, बासौदा, कुरवाई, अशोक नगर, टीकमगढ़, ललितपुर, ओरछा, झांसी, औरैया, जालौन जिला होते हुए यूपी के हमीरपुर के पास यमुना नदी में मिल जाती है। 590 किलोमीटर लंबा इसका प्रवाह क्षेत्र है। अप स्ट्रीम में सूखने के कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


विदिशा. यहां बेतवा में रंगई घाट से लेकर रायसेन जिले की सीमा तक बेतवा नदी में 50 किमी तक एक बूंद पानी नहीं बचा है।

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2Pms67U

राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी पर खेद जताया, कहा- गर्म चुनावी माहौल में बयान दिया



नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया है। दरअसल, हाल ही में शीर्ष अदालत राफेल डील केलीक दस्तावेजों को सबूत मानकर मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी। इस पर राहुल ने कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी की है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल पर बयान को गलत तरह से पेश करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था।

राहुल ने जवाब में कहा कि उन्होंने यह बयान चुनाव अभियान के गर्म माहौल में दिया था और उनके बयानों को राजनीतिक विरोधियों ने गलत तरह से इस्तेमाल किया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी पुनर्विचार याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 के फैसले में राफेल डील को तय प्रक्रिया के तहत होना बताया था। अदालत ने उस वक्त डील को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने डील के दस्तावेजों के आधार पर इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं। इनमें कुछ गोपनीय दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाई गई थीं। इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने केंद्र की ओर से आपत्ति दर्ज कराई थी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 123 के तहत विशेषाधिकार वाले गोपनीय दस्तावेजों की प्रतियों को पुनर्विचार याचिका का आधार नहीं बनाया जा सकता। शीर्ष अदालत ने उनकी यह दलील खारिज कर दी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Congress President Rahul Gandhi submits response on comments on Rafale case news and updates

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2UKGGfk

राहुल गांधी का नामांकन वैध; विपक्षी नेताओं की सभी दलीलें खारिज



लखनऊ. राहुल गांधी के नामांकन प्रपत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी ने वैद्य पाया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए नामांकन खारिज करने की अपील की थी। इस मसले पर सोमवार को सुनवाई हुई। राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक कोर्ट में पेश हुए। प्रपत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आपत्ति को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें

Yeh bhi padhein

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 अप्रैल को चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस, निर्दलीय ध्रुवलाल, सुरेश कुमार शुक्ल व सुरेश चंद्र यादव ने अपने-अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर राम मनोहर मिश्र के समक्ष लिखित आपत्तियां दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का नामांकन पत्र अवैध घोषित करने की मांग की थी।

चारों आपत्तिकर्ताओं ने राहुल गांधी की नागरिकता, उनकी एमफिल की डिग्री व उसमें दर्ज नाम में अंतर, एमफिल की डिग्री से पहले की शैक्षिक योग्यता के कॉलम में संस्थान का नाम नहीं डालने, शपथ पत्र में लगे स्टांप को दिल्ली से खरीदने व चल संपत्ति के कॉलम को रिक्त रखने के साथ ही नामांकन पत्र में ब्रिटेन की उनकी कंपनी की प्रॉपर्टी शो नहीं करने का आरोप लगाया था।

आपत्ति दाखिल होने के बाद मौके पर मौजूद राहुल गांधी के अधिवक्ता राहुल कौशिक ने आरओ से आरोपों का खंडन करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। अधिवक्ता के अनुरोध पर आरओ ने स्थगन आदेश जारी करते हुए आरोपों के संबंध में अंतिम सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे का समय नियत किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


up news amethi rahul gandhi nomination valid for lok sabha elections 2019

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2ZilDzo

साेनाघाटी की पहाड़ी काे हरा करने 2 साल पहले 10 लाेगाें ने की शुरुआत, अब 81 गांवों में पौधे लगाकर ला रहे हैं हरियाली



बैतूल.जिस पहाड़ी पर बैठकर पं. भवानी प्रसाद मिश्र ने सतपुड़ा के घने जंगल, ऊंघते अनमने जंगल कविता की रचना की थी। उसी सोनाघाटी की बंजर हाे चुकी पहाड़ी को हरा-भरा करने के लिए 2 साल पहले 10 लोगों ने गंगावतरण अभियान की शुरुआत की थी। अब अभियान में 6 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। अब केवल सोनाघाटी की पहाड़ी ही नहीं, बल्कि गांवों की पहाड़ियों को भी हरा-भरा करने के अभियान ने जोर पकड़ लिया है। जिले के 81 गांवों में 2 हजार खंती खोदकर पौधे लगाए जा चुके हैं।

ऐसे हुई थी गंगावतरण अभियान अभियान की शुरुआत
गंगावतरण अभियान के संयोजक तथा भारत-भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने बताया जिले में फोरलेन बनने के बाद सोनाघाटी की पहाड़ी को दो भागों में बांटा गया था। जिले में लगातार बारिश कम होती गई, जो चिंता का विषय बन गया था। 2017 में शहर के संजीव शर्मा, कैलाश वर्मा, बुधपाल सिंह ठाकुर, मोतीलाल कुशवाह सहित 10 लोगों ने सोनाघाटी की पहाड़ी पर हरियाली लाने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। 2 सालों में अभियान से कई समिति, संस्था, ग्रामीण सहित नागरिक जुड़ गए, जिनकी संख्या 6 हजार पर पहुंच गई है।

लगाए 2 हजार पौधे 1500 जीवित बचे
गंगावतरण अभियान में सोनाघाटी में अब तक 1800 खंती खोदकर उसमें करीब 2 हजार पौधे लगाए हैं। इनमें से वर्तमान में 1500 पौधे जीवित हैं। इस साल कुल तीन हजार खंती करने का लक्ष्य रखा है। खंती खोदने के बाद बारिश के दौरान इनमें पौधे लगाए जाएंगे। रविवार को भी 65 महिलाओं ने 15 खंती खोदी।

अब गांवों में भी पहुंच रहा हरियाली अभियान
जिले में लगातार कम हो रही बारिश और पृथ्वी का संतुलन बनाने के लिए गंगावतरण अभियान गांवों में भी पहुंच रहा है। अब तक जिले के 81 गांवों के ग्रामीण अभियान से जुड़ चुके हैं। इन गांवों में ग्रामीणों ने 2 हजार खंती खोदकर पौधरोपण किया है। गांवों में भी पहाड़ी और खेतों के पास खंती खोदकर पौधे लगाए जा रहे हैं। मोहन नागर ने बताया गांवों में अभियान चलाने के लिए 1200 को लोगों को खंती खोदने का प्रशिक्षण दिया है। आगे 481 गांवों को जोड़ना लक्ष्य रखा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बैतूल। सोनघाटी की पहाड़ी पर पौधे लगाने के लिए गड्‌ढा खोदते हुए।

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2ZqBJaf

प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकी भी नहीं थी कि दौड़कर चढ़ने के प्रयास में युवक का पैर फिसला, चपेट में आने से मौत



इंदौर. भोपाल जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी भी नहीं थी कि उसमें चढ़ने की जल्दबाजी में एक युवक गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है। भोपाल जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म पर लगने वाली थी। ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची और रुकी भी नहीं थी कि उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों में होड मच गई।

रेलवे

दमोह निवासी युवक शिवम जैन ने भी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह असफल रहा और उसका पांव फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे जा गिरा। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


mp news indore person climbed on train died in train accident


mp news indore person climbed on train died in train accident

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2UxAr9U

पेट्रोल पंप पर अचानक बाइक की टंकी में लगी आग, दंपती झुलसे



ललितपुर. यहां के महरौनी मड़ावरा रोड पर ग्राम कुंआघोषी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय बाइक की टंकी में अचानक आग लगाई। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक व उसकी पत्नी झुलस गई। पंप कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया, इससे बड़ी घटना टल गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

थाना मड़ावरा के ग्राम बख्शपुर निवासी रामप्रकाश रविवार की शाम साढ़े छह के आसपास अपनी पत्नी व बेटी के साथ ग्राम बानपुर से बाइक से लौट रहा था। जब वह कोतवाली महरौनी के मड़ावरा रोड पर ग्राम कुआंघोषी के निकट स्थित पेटोल पम्प पर पेट्रोल भराने लगा, तभी अचानक टंकी में आग लग गई। जिससे हड़कम्प मच गया। वहीं बाइक सवार व उसकी पत्नी का हाथ झुलस गया। आग लगते ही बाइक चालक अपनी पत्नी व पुत्री सहित बाइक से छोड़कर भाग खड़े हुए। अन्य वाहन चालक भी अपने वाहनों को लेकर भागे। कुछ देर बाद एक कर्मचारी ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


up news lalitpur fire on bike at perol pump

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2GqR02k

ओलंपियन हाॅकी प्लेयर समीर दाद खोज रहे होशंगाबाद में प्रतिभावान खिलाड़ी



हाेशंगाबाद.ओलंपियन हाॅकी प्लेयर माेहम्मद समीर दाद काे हाॅकी विरासत में मिली। अब तीसरी पीढ़ी में उनके बेटे काेनैन दाद हाॅकी मैदान पर अपना हुनर दिखा रहे हैं। 10 साल की उम्र से हाॅकी खेल रहे समीर दाद के पिता खुदा दाद, बड़े भाई यूसुफ हाॅकी के हीराे रहे।

पिता से हाॅकी सीखी और एयर इंडिया से जुड़कर भारतीय टीम में शामिल हाेकर ओलंपिक, एशियन और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मैदानाें पर भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व किया। नवनिर्मित एस्ट्राेटर्फ पर चल रही संभागीय हाॅकी फीडर सेंटर टूर्नामेंट में टैलेंट सर्च करने आए टूर्नामेंट डायरेक्टर ओलंपियन समीर दाद हाेशंगाबाद के हाॅकी एस्ट्राेटर्फ पर मप्र हाॅकी अकादमी के लिए खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं।

समीर के साथ अकादमी के काेच मंगल सिंह, वंदना उइके भी उनके साथ मैदान पर मैच देखकर खिलाड़ियाें का हुनर परख रहे हैं। समीर ने बताया वे हाेशंगाबाद में बाॅयज फीडर सेंटर खाेलने की अनुशंसा भी करेंगे। ओलंपियन समीर दाद ने कहा खेल उपकरण महंगे हैं। इसलिए जरूरी है कि शासन स्कूली पाठ्यक्रम में खेल अनिवार्य करने के साथ खिलाड़ियाें काे बढ़ावा देना चाहिए। मिट्टी से टर्फ पर आने के बाद हाॅकी तेज खेल हाे गया है। पहले टर्निंग फाउल हाेता था।

उपलब्धियां- मेन्स नेशनल टीम में 1998 में जर्मनी की टीम के साथ मैच खेला, 2000 में सिडनी में हुए समर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें भारत ने सातवां स्थान बनाया, 1998 बैंकाॅक में एशियन गेम्स में प्रतिनिधित्व जिसमें भारत ने 32 साल बाद गाेल्ड मैडल जीता, हाॅलैंड में सीनियर हाॅकी वर्ल्ड कप 1998 में टीम मैंबर, 1997 में इंगलैंड में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारतीय टीम के मेंबर आदि।

समीर दाद परिचय एक नजर में

नाम- माेहम्मद समीर दाद
जन्म- 25 नवंबर 1978
निवासी – भाेपल मप्र
खिलाड़ी- एयर इंडिया टीम से हाॅकी खिलाड़ी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2PorqPj

हल्दी की रस्म में पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका; दुष्कर्म का आरोप लगाया, दूल्हा जेल में



सिवनीमालवा/हरदा. सिवनीमालवा में प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज युवती पुलिस के साथ प्रेमी की हल्दी की रस्म में पहुंच गई और दुष्कर्म का आरोप लगाया। नतीजन बारात जाने से दो दिन पहले ही हल्दी लगे दूल्हे को हवालात जाना पड़ा।

काफी ऊहापोह के बाद दोनों परिवारों ने आरोपी के छोटे भाई को दूल्हा बनाना तय किया। परिजनों ने इससे पहले युवक (नए दूल्हे) और दुल्हन की मुलाकात करवाई। दोनों की सहमति के बाद उनकी शादी की तैयारियां शुरू कर दी। आज बारात हरदा जाएगी। ठाकुर मोहल्ले के राहुल पिता सत्यनारायण कहार (23) की 22 अप्रैल काे हरदा के खेड़ीपुरा में बारात जानी थी। शादी के लिए शनिवार को माता पूजन, हल्दी लगाने की रस्म हो रही थी।

सब ईश्वर की कृपा
दुल्हन के मुताबिक उसे यह रिश्ता मंजूर है। यह ईश्वर की मर्जी है। ईश्वर हमेशा हर व्यक्ति का बेहतर सोचता व करता है। उसका यह निर्णय जरूर ही उसके हित में होगा। बचपन से उसके मामा ने माता-पिता की तरह उसकी परवरिश की। उसके हर सुख सुविधा का ध्यान रखा। अभी भी उन्होंने उसकी मर्जी से सब तय किया। वह खुश है।

शादी रोक नहीं सकते
तरुण ने बताया बड़े भाई राहुल पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी तैयारियां पूरी होने व निमंत्रण पत्र बंट जाने के कारण शादी नहीं राेक सकते। दाे परिवाराें की इज्जत की बात है। हमारी सहमति के बाद ही दोनों परिवारों ने मुझे दूल्हा बनाया है। मैं सोमवार को बारात लेकर जाऊंगा और फेरे लूंगा ।

परिजनों ने आनन फानन कराई नई जोड़ी की मुलाकात

  • युवती को तय रिश्ते के अनुसार 22 अप्रैल को सिवनी मालवा के राहुल के साथ फेरे लेना था। लेकिन अब वह बदली परिस्थितियों को ईश्वर की मर्जी मानकर राहुल के छोटे भाई तरुण के साथ फेरे लेगी। युवती के मामा शैलेंद्र ने बताया कि भांजी को बचपन से ही गोद ले लिया था। करीब 5 साल पहले उसने 10 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दिया। तब हम दोनों भाईयों ने मिलकर उसका रिश्ता तय किया था।
  • शनिवार को यह चौंकाने वाली असलियत सामने आने के बाद दोनों परिवारों ने चर्चा की। चूंकि शादी के कार्ड दोनों परिवार के बंट चुके थे। रिश्तेदार आ चुके थे। धर्मशाला बुक थी। ऐसे में दोनों परिवारों ने भांजी व तरुण की सहमति से यह रिश्ता तय किया। शनिवार रात को दोनों की मुलाकात कराई। दोनों की रजामंदी के बाद के साथ संबंध तय किया।

पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी शादी: शनिवार रात दोनों की मुलाकात व सहमति के बाद दोनों पक्षों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले से तय तिथि व कार्यक्रमों के अनुसार 22 अप्रैल को बारात जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


होशंगाबाद। प्रेमी को जेल पहुंचाने के बाद अब उसके छोटे भाई से आज होगी शादी। – फाइल

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2IEdGjd

Design a site like this with WordPress.com
Get started