FOX NEWS: Florida fishermen reel in massive great white shark in rare catch: ‘I’m speechless’

Florida fishermen reel in massive great white shark in rare catch: ‘I’m speechless’

A roughly 10-foot, 700-pound great white shark was reeled to shore by fishermen in Navarre Beach, Fla., this week.

via FOX NEWS https://ift.tt/2UcgYMn

Wagah border live news : बीटिंग रिट्रीट के बाद अभिनंदन को लौटाएगा पाकिस्तान, अभी वाघा बॉर्डर पर पहुंचा है भारत का वीर



नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. भारत के विंग कमांडर अभिनंदन कुछ ही देर में अपने वतन वापस आ सकते हैं। वो वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं। अभिनंदन का परिवार उन्हेंलेने लिए बॉर्डर पर मौजूद है। बता दें कि वो भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए अभिनंदन सीमा पार कर गए थे। उसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान में जा गिरे। कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया था कि आज विंग कमांडर को रिहा किया जाएगा।

– अभिनंदन को वायुसेना की एक टीम अटारी से रिसीव करेगी। विंग कमांडर के स्वागत में अटारी जॉइंट चेक पोस्ट(जेसीपी) पर लाखों लोग तिरंगा लिए इकट्ठे हो गए हैं।

परिवार से मिलने से पहले अभिनंदन का होगा ये चेकअप : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अटारी लाने से पहले अभिनंदन को जिनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की इंटरनेशनल समिति को सौंपा जाएगा। यहां ICRC (International Committee of the Red Cross) अभिनंदन का मेडिकल चेकअप करेगी। सोसाइटी जांच करेगी कि अभिनंदन को किसी तरह की शारीरिक चोट तो नहीं लगी है। साथ ही ये भी चेक किया जाएगा कि उन्हें कोई ड्रग्स तो दिया गया। इसके बाद उनसे कुछ सवाल भी पूछे जा सकते हैं। जांच के दौरान पाया गया कि उन्हें शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तो वो जिनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

भारत आने के बाद क्या होगा : अभिनंदन की जांच के बाद ICRC उन्हें भारत को सौंप देगी। इसके बाद भारतीय वायु सेना की मेडिकल टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी। उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी। इसमें इंटेलिजेंस भी उनसे बात करेगी। उनसे सवाल पूछे जाएंगे कि उनके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ और पाकिस्तान ने उन्हें किसी तरह से प्रताड़ित तो नहीं किया। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Air force Pilot Abhinandan Varthaman will return anytime soon from Pakistan :Wagha border live updates Abhinandan Varthaman returns: Dainik Bhaskar Hindi news


Indian Air force Pilot Abhinandan Varthaman will return anytime soon from Pakistan :Wagha border live updates Abhinandan Varthaman returns: Dainik Bhaskar Hindi news


Indian Air force Pilot Abhinandan Varthaman will return anytime soon from Pakistan :Wagha border live updates Abhinandan Varthaman returns: Dainik Bhaskar Hindi news

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2TnZpvO

Wagah border live news: दुश्मन का एफ-16 गिराने और पाकिस्तानी मेजर की आंखों में आंखें डालकर जवाब देने के बाद पायलट का भारत में अभिनंदन



नेशनल डेस्क (अमृतसर). मिग-21 विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी हो गई है। उन्हें वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापसी की।इस कार्यक्रम को देखते हुए वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज रद्द कर दी गई।विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टरऔर हार-फूल लेकर हजारों लोग पहुंचे। बता दें किसोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।इससे पहले भारत ने पाकसे कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे।

भारत आते ही परिवार से नहीं मिल पाएंगे अभिनंदन

– वायुसेना के रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर भास्कर मिश्रा के मुताबिक, 'वाघा बॉर्डर पर पहुंचने पर अभिनंदन की उनके परिवार से कुछ देर की ही भेंट होगी। सबसे पहले एयर फोर्स की टीम अभिनंदन का मेडिकल टेस्ट करेगी। जांच में अगर मिलता है कि पाक में उनके साथ कोई ज्यादती, टॉर्चर या फिजिकल हैरेसमेंट किया गया है तो इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी उनकी जांच करेगी और इसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।'

-उन्होंने बताया, जांच करने के बाद अभिनंदन का बयान लिया जाएगा कि वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ? उनसे वहां क्या पूछताछ हुई और क्या उन्होंने वहां सेना से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी बताई? अगर अभिनंदन ने वहां कोई खुलासे किए होंगे, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन उन्हें कभी वायुसेना का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा।अगर जांच में सबकुछ ठीक निकलता है तो अभिनंदन को ड्यूटी ज्वाइन करने या फिर घर जाने की अनुमति होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Air force Pilot Abhinandan Varthaman return from Pakistan :Wagha border live updates Abhinandan Varthaman first exclusive pictures: Dainik Bhaskar Hindi news

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2TmJ8aj

Design a site like this with WordPress.com
Get started