पति ने विवाद के बाद कहा अब कभी बात नहीं करूंगा, पत्नी ने लगा ली आग



भोपाल। कोहेफिजा इलाके में रहने वाली एक विवाहिता का पति से शादी में जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पति ने उससे कहा की अब कभी मुझसे बात मत करना। जिस्से गुस्साई महिला ने खुदको कोरोसिन ऑयल छिड़क्कर आग लगा ली। उपचार के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मी पति नीलेश यादव (30) निवासी सिंगार चोली एयपोर्ट रोड लालघांटी गृहणी थी। उसका पति एक होटल में काम करता है। दोनों की शादी को 13 साल बीत चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि बीती रात पति-पत्नी को शादी में जाना था। नीलेश ने पत्नी से कुछ पैसे देने के लिए कहा। महिला ने रकम नहीं होने की बात कही। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। पति ने गुस्से में महिला से कभी बात न करने की धमकी दी। जिसके बाद में पत्नी ने खुदपर केरोसिन ऑयल छिड़क्कर आग लगा ली।

पति ने किसी तरह से आग को बुझाया और पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद में डाक्टरो ंने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पति के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रही है। पुलिस को पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने की जानकारी मिली है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


woman commit suicide in bhopal

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2GsfaJL

भुतहा कवि सम्मेलन; मुंडमाला व कफन पहचानकर कवियों का स्वागत, चिता पर बैठ शुरू किया व्यंग



वाराणसी. काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति की ओर से रविवार रात भूतहा कवि सम्मेलन का आयोजन हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर किया गया। जिसमें काशी के अलग अलग जगहों से कवियों ने हिस्सा लिया। सभी कवियों को मुंड माल की माला व अंगवस्त्रम के रूप में कफन पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें

Yeh bhi padhein

आयोजक केशव जालान ने बताया कि, नित्य की गंगा आरती के बाद कवि सम्मेलन शुरू हुआ। इसका मकसद काशी की संस्कृति को बताना है, यहां जीवन और मृत्यु ही सत्य है। सभी कवियों को मुंड माल की माला और अंगवस्त्रम में कफन पहनाया गया।

कवि सलीम ने बताया कि, यह एक अनूठा आयोजन है, जो काशी की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। मुझे श्मशान पर कफन पहनाया गया, ताकि याद रखूं कि, यही सत्य है। हम हज को जाते हैं, तब भी कफन साथ ले जाते हैं। देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार की यहां चिता भी लगायी गई।

संस्था की सदस्य निधि ने बताया कि, चुनावी माहौल में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए चिताओं को कवियों के लिए स्टेज बना दिया गया। कवियों ने सामाजिक जीवन, वर्तमान के मुद्दों को अपने भाषाओं में पिरो दिया। पूर्वांचल के अन्य जगहों से आए कवियों ने भी माना अंतिम सत्य मृत्यु ही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


up news werid kavi sammelan in varanasi

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2Xv5x3R

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत; घर की छत पर खड़ी देख रही थी बारात



शाहजहांपुर. थाना सदर बाजार के तारीन टिकली में रविवार रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत हो गई। महिला छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मौत की सूचना पर फरार हुए बाराती

थाना सदर बाजार के तारीन टिकली निवासी अभिषेक सक्सेना की रविवार की रात करीब 11 बजे के आसपास बारात निकल रही थी। बारात में सभी लोग डांस करते हुए जा रहे थे। बारात देखने के लिए आसपास के लोग अपने अपने घर की छतों पर खड़े थे। 28 वर्षीय मोना पत्नी सूरज सक्सेना भी छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी।आरोप है कि, बारात में शामिल दो युवक असलहे से फायरिंग कर रहे थे। तभी मोना को गोली लगी और वह जमीन पर गिर गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने की सूचना फैलने पर सभी बराती मौके से फरार हो गए।

दो साल पहले हुई थी मृतका की शादी

परिजनों के मुताबिक मृतक मोना की शादी दो साल पहले हुई थी। उनका 9 माह का बेटा आर्यन है। जिस वक्त बारात निकल रही थी। तब उसका पति सूरज काम पर गया था। उनका कहना है कि बारात मे मौजूद लोग फायरिंग कर रहे थे। तमंचे से निकली गोली महिला के लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।

अभी गोली लगने की वजह साफ नहीं

सीओ सिटी महेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हर्ष फायरिंग से ही हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मृतका मोना।

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2PvHvDb

बीमारी से तंग वृद्ध ने फांसी लगाकर की खुदकुशी



भोपाल। बीमारी से तंग एक वृद्ध ने बीती रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था। परिजनों ने गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कमला नगर थाने के एएसआई हसीन खान के अनुसार महेंद्र कुमार पांडे (63) निवासी मकान नंबर एक्स-198 नेहरू नगर वर्ष 2010 को वीआरएस ले चुके थे। विगत वर्ष उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। छत की तराई करते समय वह नीचे गिर गए थे। इससे उनकी रीड़ की हड्डी में के्रक आ गया था। तब से ही उकना इलाज चल रहा था और वृद्ध चलने फिरने से माज़ूर (मजबूर) हो चुके थे। इसी कारण वह परेशान रहते थे। कल परिजन घर में नहीं थे, तभी उन्होंने ग्राउंड फ्लोर में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

घर लौटने पर जब गेट नहीं खुला तो अन्होंनी की आशंका के चलते गेट को तोड़ दिया गया। जहां फंदे पर झूलता हुआ दिखा था। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टी की और पुलिस को सूचना दे दी। प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर जान दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


old man commit suicide in bhopal

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2IEkTzN

नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, दो निर्दलीयों ने पेश की अपनी दावेदारी



इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई। यह प्रक्रिया 29 अप्रैल तक चलेगी, 27 व 28 को छुट्‌टी रहेगी। 19 मई को इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा, 23 मई को देश भर की 543 सीटों का परिणाम घोषित होगा। लोकसभा चुनाव के सातवें अंतिम चरण में इंदौर संसदीय सीट पर 19 मई को मतदान होना है, इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज (22 अप्रैल) से शुरू हो गई।

सोमवार को सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीकांत शर्मा ने अपना नामांकन पेश किया। शर्मा इससे पहले महू से निर्दलीयप्रत्याशी के रूप मेंविधानसभा चुनाव लड़ चुके है। देश में सभी को समानअधिकार मिले इस उद्देश्य के साथ वह इस लोकसभा चुनाव में उतरे है।

इसके बाद धरती पकड़ नाम से मशहूर परमानंद तोलानी ने अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पेश किया। तोलानी ने अपना पहला चुनाव 1989 में लड़ा था, तब से अब तक वह 8 बार लोकसभा, 8 बार विधानसभा और एक बार महापौर का चुनाव अर्थात कुल17 चुनाव लड़ चुके है।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन की यह प्रक्रिया 29 अप्रैल तक चलेगी। चौथे शनिवार को छुट्टीहोने के चलते 27 अप्रैल को और रविवार के चलते 28 अप्रैल को नामांकन फार्म नहीं लिए जाएंगे। 30 अप्रैल को फार्म की स्क्रूटनी होगी और दो मई को नाम वापसी होगी। नामांकन जमा करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके लिए कलेक्टोरेट में पूरी तैयारी की है, कलेक्टर व जिला रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में डिजिटल क्लॉक लगाई गई है, जिससे समय को लेकर कोई विवाद नहीं हो, आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं।

कलेक्टोरेट के सौ मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी को पांच से अधिक वाहन लाने की अनुमति नहीं है। प्रत्याशी के साथ केवल चार समर्थकों को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जाने की आज्ञा है। प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 लाख रुपए है।

नारेबाजी की नहीं है अनुमति
नामांकन स्थल पर नारेबाजी व प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। उड़नदस्ता /निगरानी टीम नामांकन जुलूस में शामिल होकर वाहनों की संख्या व जुलूस में शामिल सभी लोगों की वीडियोग्राफी की जा रही है।

25 हजार है जमानत राशि
सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 25 हजार रुपए जमानत राशि और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये राशि साढ़े बारह हजार है। प्रत्याशियों को इस रकम का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से करना है।

सार्वजनिक करना होगा आपराधिक रिकार्ड
प्रत्याशियों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड भी सार्वजनिक करना होगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को तीन बार प्रचलित समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिये अपना आपराधिक रिकार्ड प्रकाशित करना होगा। इसकी कॉपी रिटर्निंग ऑफिसरों को उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए संबंधित राजनीतिक दल को भी अपनी वेबसाइट पर प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड अपलोड करना होगा।

फार्म मेंप्रत्याशी को देना है यह जानकारी
– विदेश में स्थित अचल संपत्ति का देना होगा ब्योरा
– चल संपत्ति कहां, किस बैंक में और कितनी है, बताना होगा
– खुद का, पत्नी और आश्रितों की चल-अचल संपत्ति का भी देना होगा विवरण
– पिछले पांच साल का वार्षिक आय विवरण
– पैन कार्ड का ब्योरा, यदि नहीं है तो इसकी बतानी होगी वजह
– जीएसटी दी है तो जीएसटी नंबर और बिल का विवरण
नामांकन फार्म के साथ यह भी देना होगा
– एक फोटो अतिरिक्त देना होगी जो इस बार ईवीएम पर लगेगी
– वोटर कार्ड देना होगा
– तहसील, नगर निगम, जल और बिजली विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र
– जमानत धनरशि का चालान
– फार्म के प्रारूप 26 के सभी कॉलम का विवरण भरना होगा
– मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी को पार्टी का ‘बी फार्म’ नामांकन के अंतिम दिन दोपहर तीन बजे तक देना होगा
– प्रस्तावकों के नाम की सत्यापित मतदाता सूची देनी होगी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीकांत शर्मा ने पहला नामांकन पेश किया


परमानंद तोलानी ने अपने 18वें चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2IxFQvX

नवविवाहिता की मौत के बाद पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का केस दर्ज



भोपाल।गोविंदपुरा पुलिस ने नव विवाहिता की मौत के मामले में पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जलगांव निवासी 19 वर्षीय उर्मिला की अप्रैल 2018 में दयाल अबहाड से शादी हुई थी। दोनों हबीबगंज, गोविंदपुरा में रह रहे थे। बीती 2 अप्रैल को घर में खाना बताने समय साड़ी में आग लगने से उर्मिला झुलस गई थी। अस्पताल में उपचार के दौरान 7 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। मृत्युपूर्व बयानों में उर्मिला ने बताया था कि वह खाना बनाते वक्त झुलसी थी। उसके ससुर व जेठानी ने बचाया था। लेकिन जब उसके मायके पक्ष के बयान लिए गए तो उन्होंने बताया कि उर्मिला का पति व उसके माता-पिता शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते थे। वे बेटी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित भी करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


bhopal crime news

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2XwNdHy

चौथी कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकत, आरोपी पुजारी गिरफ्तार



भोपाल। मंदिर के एक पुजारी पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। उस वक्त छात्रा मंदिर में जल चढ़ाने पहुंची थी। प्रसाद देने के बहाने आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी। उसे धक्का देकर लौटी बच्ची ने वाकया परिजनों को बताया और कोहेफिजा थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसआई ऋचा त्रिपाठी के मुताबिक इलाके में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा है। शनिवार को वह घर के पास स्थित एक मंदिर में पहुंची थी। यहां मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ने प्रसाद देने का लालच देकर कमरे में बुलाया। उसने दरवाजा बंद कर बच्ची के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। बच्ची ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


bhopal news

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2IAulDV

अब आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए Rs.30 की जगह लगेंगे Rs.50



भोपाल। अब आधार कार्ड में नाम, पता और उम्र में संशोधन कराने के लिए 50 रुपए फीस चुकाना पड़ेगी। अभी तक इसकी 30 रुपए फीस लग रही थी। अब यूआईडीए ने संशोधन फीस में बदलाव कर दिया है। जिले में वर्तमान में कलेक्टोरेट, बैंक और पोस्ट ऑफिस से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर आधार अपडेशन भी किया जाता है। इसके पहले शहर के करीब 450 एमपी आॅनलाइन कियोस्क सेंटरों पर आधार का काम किया जा रहा था, लेकिन यूनिक ऑथेंटिकेशन आॅफ इंडिया ने कियोस्क सेंटरों पर आधार का काम बंद कर दिया था। अब सिर्फ सरकारी दफ्तरों में बने आधार सेंटर पर आधार एनरोलमेंट काम किया जा रहा है।

जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि शहर के 25 आधार सेंटर पर 1250 से ज्यादा लोग आधार में अपडेशन के लिए पहुंचते हैं। लोगों की सुविधा के लिए शहर में 26 नए आधार सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। इससे रोजाना 2 हजार 80 लोगों को फायदा होगा। रोजाना एक आधार सेवा केंद्र में 80 लोग आधार नंबर एनरोलमेंट, आधार अपडेशन के लिए आते हैं। केंद्रों पर मशीनों की संख्या कम होने और भीड़ ज्यादा होने के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। एक मई के बाद यह आधार सेंटर काम करना चालू कर देंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


aadhar correction fees

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2XwMKFi

ईस्टर पर्व पर रक्तदान शिविर आयोजित



भोपाल। राष्ट्रीय ईसाई महासंघ कि ओर से रविवार को ईस्टर पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन जेपी अस्पताल में किया गया। रक्तदान शिविर में कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर समाज द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को 1500 रुपए कें डेंटल इलाज कूपन और 40% तक कें छूट वाले पेथोलोजी लेब टेस्ट कूपन दिए गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


blood donation camp

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2IyZGqU

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बैन के मामले में मद्रास हाइकोर्ट 24 अप्रैल तक फैसला ले, नहीं तो रोक हट जाएगी



नई दिल्ली. विवादों में घिरे वीडियो ऐप टिकटॉक परबैन के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट मेंसुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा किमद्रास हाईकोर्ट24 अप्रैल को अंतरिम रोक के आदेश पर विचार करफैसला अपना फैसला दे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि 24 अप्रैल कोमद्रास हाइकोर्ट आखिरी फैसला नहीं लेगा तो ऐप पर लगा बैन हटा दिया जाएगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल मद्रास हाई कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है।टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइट डांस ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने कंपनी के पक्ष की गैरमौजूदगी में ऐप बैन करने का एक तरफा फैसला सुनाया था। इसे आधार बनाकर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करमद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जोसुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

हाईकोर्ट ने टिकटॉक के डाउनलोड पर लगाई थी रोक

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने 3 अप्रैल को आदेश पारित कर सरकार को देश में टिकटॉक के डाउनलोड पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट का तर्क था कि टिकटॉक ऐप से पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिलता है। भारत केगांवों और छोटे शहरों में खूब पसंद किए जा रहे टिकटॉक के जरिए 15 सैकेंडतक के वीडियो बना कर शेयर किए जा सकते हैं।

थर्ड पार्टी कंटेट की जिम्मेदारी हमारी नहीं- कंपनी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक ने हाईकोर्ट केआदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया।उसने कहा कि थर्ड पार्टी द्वारा अपलोड किए गए कंटेट के लिए उसे जिम्मेदार ठहराना गलत है। कंपनी ने जुलाई 2018 से अब तक 60 लाख से ज्यादा ऐसे वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटाए हैं, जो कंपनी की गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते।

बैन होने से पहले जुड़े 9 करोड़ नए भारतीय यूजर्स

टिकटॉक ऐप को म्यूजिकली नाम से लॉन्च किया था, बाद में इसका नाम बदलकर टिकटॉक कर दिया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 के शुरुआती तीन महीनों में टिक टॉक प्लेटफॉर्म पर 9 करोड़ नए भारतीय यूजर जुड़े। वहीं ऐप को दुनियाभर में करीब 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Supreme court decision on TikTok app ban

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2W3DbNW

Design a site like this with WordPress.com
Get started