महाराष्ट्र के मनोहर ने मोदी के खिलाफ भरा पर्चा; गांधी की वेषभूषा में पहुंचे नामांकन करने



वाराणसी. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए वाराणसी में सोमवार को महाराष्ट्र के मनोहर राम ने नामांकन दाखिल किया। खास बात यह रही कि, मनोहर राम महात्मा गांधी की वेश भूषा के साथ गले में उनकी फोटो डालकर रायफल क्लब पहुंचे थे। मनोहर राम आकर्षण का केंद्र रहे। मनोहर राम ने कहा कि, देश के हालात बहुत गंभीर है। किसान परेशान हैं, सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। देश में केवल आश्वासन चल रहा है।

ये भी पढ़ें

Yeh bhi padhein

मनोहर राम पहले उम्मीदवार हैं, जिन्होंने वाराणसी से पर्चा दाखिल किया है। वे मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि, सत्य अहिंसा के विचार पर महात्मा गांधी चले थे, उनसे प्रेरित होकर उनकी वेशभूषा पहनी है। मेरा मुद्दा ईमानदारी है। पैसे से चुनाव नहीं लड़ा जाता है। बल्कि लोगों के बीच रहकर उनकी बातों पर अमल करके चुनाव लड़ा जाता है। मनोहर ने बताया कि, वो किसान हैं।

26 अप्रैल को नामांकन करेंगे मोदी
पीएम मोदी 26 को नामांकन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि, समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए पीएम मोदी के प्रस्तावक तय किए जाएंगे। जिसमें डोमराजा, पद्मश्री और चौकीदार और कोई सफाईकर्मी मोदी का प्रस्तावक बन सकता है। तीन तलाक का मुद्दा उठाने वाली कोई महिला के साथ भारत रत्न बिस्मिलाह खान के परिवार के कुछ सदस्यों का नाम ऊपर भेजा गया है।

25 को लंका मालवीय प्रतिमा से रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में भव्य रोड शो करेंगे। उनकी सुरक्षा में 14 एसपी, 21 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी पीएससी, 16 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही, एसपीजी, एलआईयू समेत कई खुफिया विभाग शामिल रहेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


up news varanasi Manohar of Maharashtra filed nomination against Modi in Gandhi Dress

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2GrnIQV

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started